गौरीगंज, नवम्बर 25 -- गौरीगंज। मुसाफिरखाना मार्ग पर कौहार के करीब मंगलवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। जिससे बोलेरो सवार गुड़गांव निवासी संदीप (28), अमेठी के नरैनी का पुरवा निवासी अमन (28) और बोदिया का पुरवा निवासी अमित घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सूचना पाकर पहुंचे परिजन उन्हें लखनऊ स्थित निजी अस्पताल ले गए। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि तीनों घायलों को परिजन इलाज के लिए लखनऊ ले गए हैं। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...