सीतापुर, सितम्बर 20 -- मछरेहटा, संवाददाता। दवा लेकर बोलोरो से घर वापस जा रहे जीजा-साले पर बीती कुछ बदमाशों ने थाना क्षेत्र के बर्मी रोड पर तहरापुर की पुलिया के निकट अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिससे दोनों लोग जख्मी हो गए हैं। घटना की पृष्ठभूमि में पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से 12 बोर के पांच व 315 बोर के तीन कारतूस मिले है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के सहसापुर गांव निवासी अनूप शुक्ला (30) कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। गुरुवार की रात बुखार के तेज होने पर वह अपने भाई के साले प्रशांत अवस्थी (17) के साथ दवा लेने मछरेहटा गए थे। दवा लेकर वापस आते समय बर्मी रोड पर तहरापुर की पुलिया के निकट पहले...