बरेली, मार्च 7 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। हाइवे पर बोलेरो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को दोपहर में फतेहगंज पश्चिमी कस्बा की साप्ताहिक बाजार करके भट्टा फरीदापुर रामचरण एवं बल्लिया गांव की लोग ई रिक्शा से घर जा रहीं थे। रुकुमपुर माधोपुर हाईवे के पुल पर पीछे से आई बोलेरो ने ई रिक्शा में टक़्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा में बैठीं राजश्री पत्नी खड़गसिंह, राजकुमारी पत्नी गोमिद राम निवासी जननक जागीर, रामसिंह पुत्र पूरन लाल निवासी चंदपुर माफी सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज को बरेली अस्पताल भेज दिया। कुछ घायल सीधे गांव चले गए। पुलिस ने ई रिक्शा व बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। फोटो भेजे हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...