मधुबनी, नवम्बर 27 -- लौकही,निज संवाददाता। स्थानीय कृषि फॉर्म के निकट बुधवार की रात्रि को एक बोलेरों से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंधरामठ थाना के बेलदारी गांव के जयप्रकाश कुमार (28 वर्ष) के रुप में की गई। यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना के बाद बोलेरो में बैठे सभी लोग फरार हो गये थे। पुलिस ने तत्काल गाड़ी को जब्त कर लिया। मृतक की बाइक पर केक ब कुछ कैरेट लदा था। संभावना है कि वह केक की सप्लाई करता था। वह बाजार से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में यह भयानक हादसा हुआ। इधर,...