भदोही, दिसम्बर 7 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के बाबूसराय बाजार के पास रविवार की सुबह गलत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने कार में टक्कर मार दिया। संयोग अच्छा था कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। मामूली रूप से चोटिल हुए घायलों का इलाज निजी अस्पताल में हुआ। धक्का मारने वाला कार सवार भाग निकला। बताया जाता है कि नौबस्ता कानपुर निवासी वीनू अवस्थी परिवार संग वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही गलत दिशा से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। इससे उसमें सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...