कौशाम्बी, जून 23 -- प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के बुकनापुर गांव की निर्मला देवी पत्नी विनोद शुक्ला ने बताया कि 11 जून को उसका बेटा शुभाष शुक्ला गंगा स्नान करने कड़ा के कालेश्वर घाट गया था। वहां से चोरों ने बोलेरो गाड़ी पार कर दी थी। पीड़िता की मानें तो घटना की शिकायत तभी स्थानीय पुलिस से की गई थी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया। इससे परेशान पीड़िता ने रविवार को ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने अब चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...