कटिहार, मई 30 -- मनसाही,एक संवाददाता नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क के मरंगी चौक के पास मनसाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 155 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर बोलेरो चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराब एवं बोलेरो गाड़ी को जप्त करते हुए थाने लाया और प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास के नेतृत्व में किए गए इस कार्रवाई में अन्य पुलिस कर्मियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। बताया जाता है कि मनसाही पुलिस को सूचना मिली कि मनिहारी की तरफ से आ रही एक बोलोरो में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है, जिसके बाद मनसाही पुलिस तत्काल एक्शन में आई और मरंगी चौक के समीप नाकाबंदी की वहीं जब सूचना के अन...