बगहा, सितम्बर 27 -- बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के आजाद नगर माधोपुर वार्ड नंबर 10 निवासी एजाज आलम की बोलेरो को अज्ञात अपराधियों ने चुरा लिया है । पिछला करने पर अपराधी एक बाइक को छोड़कर फरार हो गए । 23 सितंबर की रात घटी घटना में एफआईआर दर्ज करायी है । बोलेरो एजाज आलम के दरवाजे पर खड़ी थी। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एजाज आलम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। एजाज आलम ने पुलिस से बताया है कि 23 सितंबर की रात वे अपनी बोलेरो को घर के दरवाजे पर खड़ी कर सो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...