गिरडीह, जनवरी 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को छोटी-बड़ी पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक का नाम संजीत कुमार है तथा वह बगोदर का रहनेवाला था। बताया जाता है कि सोमवार सुबह में ब्लॉक मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया। घटना के बाद बोलेरो को लेकर ड्राइवर फरार हो गया। इधर घायल युवक को अस्पताल लेकर जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी बोलेरो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दूसरी ओर बगोदर थाना क्षेत्र के गैड़ा - सोनतुरपी में सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभ...