मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरवा अवसान गांव के पास मंगलवार की सुबह बोलेरो के धक्के से तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को हलिया अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया है। क्षेत्र के पुरवा अवसान सिंह गांव निवासी 65 वर्षीय मणि प्रसाद घर के सामने ही सड़क पर पैदल किसी कार्य से जा रहे थे। उसी हलिया से ड्रमंडगंज जा रही बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक चालक बिहार के मधुपुरा निवासी 27 वर्षीय कयामुद्दीन, पीछे बैठे बिहार के रोहनिया रोशन वाणी रामपुर निवासी 24 वर्षीय मुहम्मद इश्ताक और पास से पैदल गुजर रहे मणिप्रसाद तीनों जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग निकला। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना...