सोनभद्र, नवम्बर 8 -- घोरावल, (सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमगाई गांव में शुक्रवार की रात बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शाहगंज थाना क्षेत्र के बराक गांव निवासी 19 वर्षीय नीलेश कुमार पुत्र विजयी विश्वकर्मा राबर्ट्सगंज में एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात्रि में पेट्रोल पंप पर काम खत्म होने के बाद वह महांव गांव में रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे जमगाई मोड़ पर बोलेरो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस से उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा था। घटना की सूचना पर ...