गंगापार, अक्टूबर 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से बाजार जा रहे जीजा और साले को एक बोलेरो ने टक्कर मारी, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज बीएचयू वाराणसी में जारी है। तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गोरैया कला गांव निवासी रमेश सिंह ने थाने में तहरीर दी कि तीन अक्तूबर को उनका बेटा आकाश सिंह व जीजा अंबरीश सिंह निवासी भलुहई, थाना बहरी, जनपद सीधी मध्यप्रदेश बाइक से मांडा के चिलबिला बाजार जा रहे थे। चिलबिला सुरवांदलापुर मार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के कोसड़ाकला गांव निवासी सोनू यादव एक अनियंत्रित बोलेरो से सामने से आकर टक्कर मार दिए। टक्कर से दोनों को गंभीर चोटें आईं। दोनों का इलाज बीयचयू अस्पताल वाराणसी में चल रहा है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही ...