गोंडा, अप्रैल 20 -- बभनान। स्थानीय रेलवे स्टेशन का पूर्वी समपार फाटक बोलेरो की टक्कर से शनिवार की रात टूट गया। जिसके चलते स्लाइडर बूम लगाकर ट्रेनों का संचालन किया गया। शनिवार को गेटमैन गेट बंद कर रहा था। इसी बीच बभनान से गौरा चौकी की तरह जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से उत्तरी समपार टूट गया। गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ के जवान मौके पर पंहुच गए। आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान विश्वामित्र यादव ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...