बगहा, मार्च 17 -- चनपटिया। थाना क्षेत्र के बरवाचाप गांव के समीप सोमवार को सड़क किनारे टहल रहे प्रहलाद राम (40) को बेकाबू बोलेरो ने ठोकर मार दी। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि फरार बोलेरो की बरामदगी के लिए पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार, बरवाचाप गांव के वार्ड- नौ निवासी सीताराम राम का पुत्र प्रहलाद राम गांव में ही सड़क किनारे टहल रहा था। लोहियरिया की ओर से आ रही बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...