सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा शोहरतगढ़ स्थित चेतिया मार्ग मोड़ पर बुधवार देर रात बाइक सवार को बोलोरो ने ठोकर मार दी। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये भेज दिया गया। चिल्हिया थाना क्षेत्र के रकशा गांव निवासी आकाश वर्मा (30) पुत्र चंद्रभान वर्मा शोहरतगढ़ से अपने घर वापस जा रहा था। नेशनल हाइवे पर चिल्हिया के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। वह गंभीर रूप होकर घायल हो गया। घटनास्थल से बोलेरो लेकर चालक फरार हो गया। लोगों ने घायल को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पर इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पर डॉ अभय भारती ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर क...