गोंडा, अगस्त 10 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दापुर निवासी घनश्याम ओझा पुत्र रामशंकर ओझा ने थाने पर तहरीर दी है। इसके मुताबिक उनका भतीजा गोरखानाथ पुत्र जिलेदार ओझा गुरुवार सुबह साइकिल से चौराहे पर सब्जी खरीदने जा रहा था। अनियंत्रित बोलेरो चालक ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप घायल हो गए। परिजनों उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...