जौनपुर, अक्टूबर 7 -- मछलीशहर। मछलीशहर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह चौकीखुर्द गांव के पास जंघई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पर टहल रहे एक गोवंश को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि सांड करीब दस फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में बोलेरो की हेडलाइट और साइड क्षतिग्रस्त हो गई और चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मृत गोवंश को सड़क से हटाकर आबादी क्षेत्र से दूर किया। बताया जाता है कि मछलीशहर-जंघई मार्ग पर अक्सर गोवंशों के झुंड सड़क पर घूमते रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कभी इंसानों की जान जाती है तो कभी बेगुनाह जानवरों की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...