सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र मधुबेनिया के पास रविवार की सुबह बोलेरो की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के मधुबेनिया गांव निवासी हरीराम(70) पुत्र सीताराम रविवार की सुबह घर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गए। गंभीर हाल में उन्हें मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एसओ दुर्गा प्रसाद ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...