प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- लालगंज। इलाके के पूरे शिवनी (पुरवारा) निवासी मानचंद्र पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 23 अगस्त को रात करीब 10 बजे वह प्रतापगढ़ से बाइक से घर आ रहा था। लालगंज कस्बे में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार मानचंद्र घायल हो गया। उसे लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...