बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता छठी कार्यक्रम निपटाने के बाद पैदल घर जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। बिसंडा थाना क्षेत्र के मरौली गांव निवासी 55वर्षीय राजाबेटी पत्नी बदलुवा शुक्रवार की शाम पड़ोसी के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। रात करीब दस बजे वह पैदल घर आ रही थी। तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार होने से पहले ही राजाबेटी ने...