बुलंदशहर, जुलाई 4 -- पहासू क्षेत्र में गांव गंगागढ की प्याऊ पर सड़क पार करते समय पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार वृद्ध को टक्कर मार कर घायल कर दिया। राहगीरों ने बोलेरो गाड़ी का नंबर नोट कर पीछा किया लेकिन लेकिन बोलेरो सवार तेज गाड़ी भागकर भागने में कामयाब रहा। घायल के पोते ने गाड़ी चालक के नाम मुकदमा दर्ज कराया है। गांव गंगागढ निवासी वृद्ध इस्माइल बाइक से अपने गांव जा रहे थे,तभी प्याऊ के मोड़ पर पीछे से आ रही तेज गति बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर इस्माइल खां काफी चोटिल हो गए। स्थानीय लोग घायल को सी एच सी पहासू ले गए जहां से गंभीर हालत में उनको अलीगढ़ रैफर कर दिया। घायल के पीते यूसुफ इकबाल ने बोलेरो चलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...