बलिया, अक्टूबर 11 -- लालगंज l दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर (ब्रह्मदेव मोड़) के पास शुक्रवार की रात बोलेरो की टक्कर से उसी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय लालू यादव घायल हो गया। आसपास के लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हालत में सुधार नहीं होने पर वाराणसी भेज दिया। बताया जाता है कि युवक बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच दलनछपरा की ओर से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग गया। ग्रामीणों का कहना है कि मोड़ पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने वहां पर स्पीड ब्रेकर निमार्ण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...