सीतापुर, जून 24 -- अकबरपुर, संवाददाता। तालगांव कोतवाली इलाके में कसरैला-नैपालापुर मार्ग पर स्थित मूसेपुर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बड़ागांव भुर्जिया कोतवाली देहात निवासी राहुल पुत्र नोखेलाल घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से घायल राहुल को जिला अस्पताल पहुंचाया। राहुल बीती रात तालगांव कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया था। सुबह वह घर लौट रहा था। इसी दौरान सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...