बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिसंडा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव निवासी ईश्वरी पटेल परिवार की साथ बांदा शहर के तिदवारी रोड़ पर रहता है। गुरुवार की दोपहर 42 वर्षीय ईश्वरी पटेल, अपनी 39 वर्षीय पत्नी संगीता, 17 वर्षीय पुत्र हर्ष को बाइक में बैठाकर बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। तभी मंडी समित के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...