आजमगढ़, सितम्बर 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर-मुड़हर मार्ग पर चिरकिहिट गांव के पास मंगलवार की शाम बोलेरो की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवतियां घायल हो गईं। शाम को तीनों स्कूटी से घर लौट रही थीं। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। देवगांव कोतवाली के चिरकिहिट गांव निवासी 21 वर्षीय पुष्पा पुत्री प्यारेलाल प्रजापति, 22 वर्षीया खुशबू पुत्री रामजीयावन प्रजापति और 19 वर्षीया नेहा प्रजापति पुत्री ओम प्रकाश एक निजी कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती हैं। तीनों मंगलवार को बाजार से घर से लौट रही थीं। गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित बोलेरो टक्कर मारते हुए पलट गई। जिससे स्कूटी सवार तीनों युवतियां घायल हो गईं। उन्हें लालगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने तीनो की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्द...