लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- शहर में लखीमपुर रोड पर कृषक समाज गेट के सामने शनिवार को साइकिल से घर जा रही एक छात्रा को पीछे से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा घायल हो गई। मौके पर मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत बोलेरो को रोक लिया और चालक सहित वाहन को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। शहर के विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा कॉलेज से साइकिल से घर लौट रही थी। जैसे ही वह कृषक समाज गेट के सामने पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी।जिससे वह घायल हो गई। दुकानदारों ने तत्काल छात्रा के परिजनों को सूचना दी। बताया जाता है कि बोलेरो चालक विकास वर्मा पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी कस्ता है। बोलेरो में सवार लोग किसी परिचित की बेटी को परीक्षा दिलाकर पूरनपुर से लौट रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बोलेरो चालक व सवार...