बिजनौर, जुलाई 12 -- अफजलगढ़। बोलेरो की टक्कर लगने से कांवड़िए चोटिल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद कांवड़िए गंतव्य के लिए रवाना हो गए। शनिवार को पीलीभीत जिलांतर्गत गांव मुंडलिया गोसू निवासी अमित पुत्र चन्द्रपाल तथा आकाश मौर्य पुत्र द्वारिका प्रसाद हरिद्वार से बाइक द्वारा जल लेकर आ रहे थे। इस दौरान अफजलगढ़ पंहुचते ही शुगर मिल के समीप किसी बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर से बाइक सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई तथा कांवड़िए चोटिल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों ने कांवड़ियों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बिना कोई कानूनी कार्यवाही किए कांवड़िए अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...