गौरीगंज, जनवरी 29 -- बोलेरो की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला घायल महिला के परिजनों ने बोलेरो चालक को पीटा, बोलेरो में की तोड़फोड़ गौरीगंज। संवाददाता बोलेरो की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए गाड़ी से लेकर बोलेरो चालक जिला अस्पताल पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने महिला को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे महिला के परिजनों ने बोलेरो चालक के साथ मारपीट करते हुए बोलेरो में तोड़फोड़ किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जामो थाना क्षेत्र के जामो निवासी 52 वर्षीय विमला देवी पत्नी राम गुलाम चौरसिया बुधवार की दोपहर ई-रिक्शा से गौरीगंज कस्बे से जामो मोड़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही ई-रिक्शा जीजीआईसी मोड़ के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार द...