लातेहार, नवम्बर 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। सोमवार की रात्रि चंदवा थाना क्षेत्र के हरैया मोड़ के समीप तेज गति बोलेरो ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक पर सवार विनय कुमार, मुकेश रजक, और मुकेश साव (तीनों देवीमंडप, चंदवा) घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तीनों एक बाइक पर सवार होकर वापस देवीमंडप चंदवा लौट रहे थे। हरैया मोड़ के समीप एनएच पर बने गड्ढे के समीप तेज गति से गुजर रहे एक बोलेरो चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को चंदवा सीएचसी लाया गया। जहां मेडिकल टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल विनय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...