गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- मरदह। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर मटेहूं गांव के पास बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप घायल‌ हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरदह बाजार निवासी समीर उर्फ शेरू अहमद, आदिल अहमद मऊ जिले से अपने मोबाइल फोन का मरम्मत कराकर बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान मटेहूं गांव के सामने अचानक रांग साइड में बोलेरो चालक ने आकर सामने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप घायल‌ होकर सड़क पर गिर गए। बोलेरो चालक तेजी से बोलेरो लेकर मौके से भागने लगा तो सामने मौजूद डिवाइडर से टकराया लेकिन चालक फरार हो गया। उधर दोनों घायलों को उपचार के लिए मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल के भाई लियाकत अली ने बोलेरो चालक के खिलाफ मरदह थाने में तहरीर दी है। मरदह थानाध्यक...