गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा। नारायणपुर गांव निवासी जयप्रताप चौबे का पुत्र 24 वर्षीय सत्यम कुमार चौबे बोलोरो की धक्के से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से अंचला स्थित फोलेन पर गया हुआ था। उसी बीच फोरलेन के पास तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...