मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- सरैया। थाना क्षेत्र के महमदपुर बाया नया टोला स्थित एसएच-86 पर रविवार को कार की चपेट में आने से गोलू सिंह के छह साल के पुत्र अविनाश कुमार की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी। ठोकर लगने के बाद बच्चा उठकर भागना चाहा, लेकिन चपेट में आ गया। कार लेकर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने मासूम को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि कार की पहचान कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...