हरिद्वार, नवम्बर 14 -- हरिद्वार। पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई हुई बोलेरा कार चोरी का खुलासा कर दिया। कार चुराने वाले आरोपी प्रदीप कुमार निवासी कन्नौज, उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बीते बुधवार को जगजीतपुर निवासी ओमप्रकाश की घर के बाहर खड़ी कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की कार भी बरामद कर ली है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...