गढ़वा, सितम्बर 1 -- भवनाथपुर। स्थानीय कर्पूरी चौक के समीप रविवार सुबह बोलेरो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक चालक युवक रेहला थाना क्षेत्र के घगुआ निवासी मूकलेश सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीरावस्था में युवक को इलाज के लिए बोलेरो मालिक ने निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना पर थाना के एएसआई दिनेश कुमार सिंह पहुंचकर टक्कर हुए बाइक को जब्त कर थाना ले आए। बताया जाता है कि युवक मुकलेश अपने ससुराल केतार थाना क्षेत्र के परती से रविवार सुबह बाइक से अपने घर रेहला जा रहा था। उसी दौरान कर्पूरी चौक के समीप बोलेरो गाड़ी साइड करने के दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...