गोरखपुर, मई 8 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के देवीपुर में गुरुवार की देर शाम 7 बजे ओवरटेक करने में बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। इसमें एक बिहार के रहने वाले व्यक्ति को चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, बिहार से बोलेरो में सवार होकर कुछ लोग तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। देवरिया से गोरखपुर जा रही बस को ओवरटेक करने में देवीपुर गांव के पास टक्कर हो गई। इसमें बिहार निवासी व्यास भगत को हल्की चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल भिजवाया। बस चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया है। बोलेरो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...