प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- जामताली। पट्टी थाना क्षेत्र के मकरा मनभवना गांव से रविवार देररात बारात जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव जा रही थी। बाराती बोलेरो से अभी पट्टी रानीगंज रोड पर दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गोई गांव के पास पहुंचे थे कि ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो और कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में मकरा मनभवना गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू गौतम बोलेरो एवं कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। दो अन्य घायलों का नाम पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही दिलीपपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों व...