गोरखपुर, जून 3 -- बांसगांव/खोराबार। खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव के पास रविवार की रात दो वाहनों की टक्कर में कार सवार चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को शहर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी ग्राम प्रधान दिनेश यादव का पुत्र आदित्य (21) अपने दोस्त 25 वर्षीय कन्हैया व 20 वर्षीय बलवीर, आदित्य (18) के साथ वैगनार गाड़ी से शादी में शामिल होने गया था। रविवार रात लौटने के दौरान करीब 12 बजे खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव के पास कार और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...