मुजफ्फरपुर, फरवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के पताही में सोमवार दोपहर बोलेरो और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक सूरज कुमार जख्मी हो गए। वह मादापुर का रहने वाला है। उसे पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जोड़दार थी कि ऑटो के परखचे उड़ गए। वहीं, बोलेरो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद रेवा रोड में कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात सुचारु हो सका। सदर थाना के अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर गश्ती दल को भेजा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। बोलेरो चालक को पकड़ लिया गया है। उससे थाने पर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर सदर थाना क...