बिजनौर, सितम्बर 21 -- धामपुर मुरादाबाद मार्ग पर बोलेरो और सवारियों से भरे आटो की भिंड़त में आटो चालक सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ऑटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को सवारियों से भरा एक आटो स्योहारा की ओर से जा रहा था, जहां ग्राम सरकड़ा के निकट आटो चालक ने मार्ग पर जा रही ई रिक्शा को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान आटो सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गया। हादसे में आटो चालक सागर 35 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी मिठ्ठेपुर सहित रायपुर सादात, नगीना निवासी रुबी 30 वर्ष पत्नी प्रमोद, नीला देवी 50 वर्ष पत्नी बलवीर, सुमन 50 वर्ष पत्नी जगदीश, रचना 35 वर्ष पत्नी राजीव और नित्या 5 वर्ष पुत्री राजीव घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को साम...