अमरोहा, जुलाई 24 -- जोया ब्लॉक क्षेत्र के के गांव जलालपुर उमर में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अलका चौधरी की अध्यक्षता में दादी-पोती संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। दादी और पोती के बीच संवाद कराया गया। दादी विकासवती ने कहा कि उनकी पांच पोती और एक पोता है। बताया कि मैं पांचों पोतियों को पोते से ज्यादा प्यार करती हूं। मैनें उनके जन्म पर उतनी ही खुशी और उत्सव मनाया, जितना लोग पोता होने पर मनाते हैं। बताया कि उनकी दो पोतियां महिला पुलिस कर्मी हैं जबकि दो पोतियां दिल्ली की एक कंपनी में सेवारत हैं। दादी अनीता ने बताया गया कि मेरी केवल दो पोतियां है और पोता नहीं है। मैं अपनी दोनों पोतियों को पोते से बढ़कर मानती हूं। मेरे लिए पोता-पोती दोनों बराबर हैं। पोतियों ने बताया कि वह भी दादी का मिलकर पूरा ख्याल रखती हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकार...