चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चिरिया। चिरिया स्थित सेल खेल मैदान में बीते रविवार की शाम एक दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र के 6 टीमों ने हिस्सा लिया। जहां फाइनल मुकाबला ओड़िशा के बोलानी बनाम चिरिया के बीच खेला गया। इसमें बोलानी 2-0 से सेट अपने नाम कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इससे पूर्व फाइनल मुकाबले की शुरुआत पंसस सुनील दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं खेल खत्म होने के बाद विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...