मधुबनी, जुलाई 27 -- बिस्फी। भैरबा में जलाभिषेक करने हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के बोलबम के नारों से बलहाघाट एवं आसपास का क्षेत्र गूंज रहा है। केसरिया वस्त्र पहने श्रद्धालु शाम चार बजे से ही पहुंचना शुरू कर दिया था। दूसरे सोमवारी में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए तीसरी सोमवारी को प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त नजर आ रही थी। एसडीएम सारंगपाणि पांडेय, डीएसपी अमित कुमार तमाम पदाधिकारियों के साथ जलाभिषेक के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर शाम से ही गश्त लगाते रहे थे। कोकिल चौक पर श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त अस्थायी शौचालय का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण नदी में पानी का काफी कम होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...