बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- बोलबम के नारा है बाबा एक सहारा है... जयघोष से गूंजा बाजार एकंगरसराय में 101 फीट के कांवर का भक्तों ने किया स्वागत कांवरियों ने भगवान शिव को किया जलाभिषेक फोटो : एकंगर बोल बम : एकंगरसराय बाजार में बुधवार को 101 फीट के कांवर के साथ कांवरिया। एकंगरसराय, निज संवाददाता। पूरा बाजार बुधवार को बोलबम के नारा है बाबा एक सहारा है... के जयघोष से गूंजा। एकंगरसराय में 101 फीट लंबा कांवर का भक्तों ने स्वागत किया। इसके बाद भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। महिला कांवरिया संघ की गीता देवी, व्यवस्थापक बृजकिशोर सिंह समेत दर्जनों महिलाओं ने फतुहा त्रिवेणी से गंगाजल भरकर कांवर यात्रा निकाली। एकंगरसराय रेलवे स्टेशन स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर भगवान भोले बाबा को जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरे रास्ता कांवरियों व भक्तों के ...