बांका, जुलाई 13 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। बोलबम के नारा बा, इहे एक सहारा बा। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम जा रहे कांवरिया सूरज के तीखे किरणों के बीच तप रही धरती पर नंगे पांव बोलबम-बोलबम का नारा लगाते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। कांवरियों में धार्मिक आस्था एवं उत्साह परवान पर है। कांवरिया पूरी धार्मिक निष्टा, श्रद्धा व तन्मयता के साथ देवघर स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग की ओर रवाना हो रहे हैं। उनके पांव धूप हो या बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है। हाथी न घोड़ा न कोनो सवारी पैदल ही अयिबों तोर दुआरी ऐ भोलेनाथ के गीत को चरितार्थ करते हुए पैदल यात्रा करने के संकल्प के साथ कांवरियों की यात्रा जारी है। पिछले एक सप्ताह से जारी रिमझिम बारिश की फुहारों की जगह शनिवार को कड़ी धूप ने ले लिया। धूप ने बाबाधाम जा रहे क...