सीवान, फरवरी 27 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बुधवार को महाशिव रात्रि के अवसर पर जला भिषेक किया गया । शिव भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ बोल बम की नारा बोलते शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया ।अकोल्ही अनन्तनाथ धाम में हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया ।अनन्त नाथ धाम की महिमा व ख्याति बहुत है ।यहाँ साक्षात नाग देवता दर्शन दिए थे ।पंडित परमेश्वर मिश्रा ने बताया कि अकोल्ही अनन्तनाथ धाम मंदिर में 2001 में सवा महीना तक नाग देवता प्रतिदिन दर्शन दिए थे जिनके साथ दो विरनी भी प्रतिदिन निकलती थी ,तथा 2005 में भी सावन के प्रथम सोमवारी को एक बार पुनः नाग देवता दर्शन दिए थे ।उन्होंने बताया कि सदियों पूर्व तीन नागा साधु जो सगे भाई थे इस क्षेत्र में आये थे ।जो जिंदा समाधि लिए थे ।प्रथम भाई का समाधि अकोल्ही में बना है द...