भभुआ, जुलाई 3 -- भगवानपुर। प्रखंड के सोन उच्चस्तरीय नहर पथ भगवानपुर से रामपुर तक एक छोर से दूसरे छोर तक चकाचक होने से श्रावणी मेले में कांवरियों के बोलबम की जयघोष से देर रात गूंजता रहेगा। हालांकि भगवानपुर-रामपुर नक्सलाइट सड़क का अधिकतर हिस्सा ठीक हो गया। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। हालांकि कुछ जगहों पर सड़क खराब रहने से वाहन चालक व यात्रियों को परेशानी होगी। बाइक वालों के लिए सुरक्षा कवच है हेलमेट अधौरा। बाइक चालकों के लिए हेलमेट सुरक्षा कवच का काम करता है। इसलिए बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएं। फोरव्हीलर से यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाएं। अपने साथ में वाहन का दस्तावेज और लाइसेंस जरूर रखें। इन बातों की जानकारी अधौरा थाने की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान चालकों को दी गई। सड़क दुर्घटना में अक्सर यह देखने और सुनने को म...