हरिद्वार, फरवरी 26 -- हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के भवन निर्माण के लिए नगर निगम बोर्ड से निशुल्क भूमि आवंटन की मांग की गई है। बुधवार को पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए स्थायी भवन निर्माण के लिए पावन धाम के निकट नगर निगम की खाली पड़ी भूमि का चिन्हीकरण किया गया था। बताया कि महाविद्यालय के लिए निशुल्क भूमि आवंटन के लिए आगामी बोर्ड बैठक में कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए स्थायी भवन निर्माण के लिए निशुल्क भूमि आवंटन आवश्यक है, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। कहा कि विधायक ने उचित आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...