प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- बालिका शिक्षा और सशक्तीकरण के क्षेत्र में अग्रणी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने अपना 18वां स्थापना दिवस 'उसकी मुस्कान से उड़ान तक' थीम के साथ मनाया। यह आयोजन उन बालिकाओं की प्रेरक यात्रा का प्रतीक रहा, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को नई दिशा दी। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बालिका स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना करते हुए कौशल विकास पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि बीएसए अनिल कुमार ने महाकुम्भ और आगामी माघ मेले में संस्था के सहयोग की चर्चा की। पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...