मिर्जापुर, जून 21 -- हलिया। थाना क्षेत्र के हलिया बाजार में पंखे का प्लग लगाने के दौरान युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर गए। यहां उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर है। थाना क्षेत्र के देवघटा पांडेय गांव निवासी 35 वर्षीय आद्या प्रसाद पांडेय हलिया बाजार में पंक्चर की दुकान पर शुक्रवार को पंखे का प्लग लगा रहे थे। उसी दौरान करंट लग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...