आगरा, जून 5 -- छावनी परिषद शुक्रवार को क्षेत्र के बजट पर फैसला लेगी। मंगलवार और बुधवार को हुई बोर्ड बैठकों में वर्ष 2025-26 के बजट पर विस्तृत चर्चा हो चुकी है। अनुमान है कि आज करीब 130 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल सकती है। बजट पारित होने के बाद उसे अंतिम अनुमोदन के लिए जीओसी इन चीफ के पास भेजा जाएगा। गुरुवार को प्रस्तावित बैठक किसी कारणवश स्थगित कर दी गई थी, अब पुनः शुक्रवार को बैठक संभावित है। बैठक में क्षेत्रीय विकास से जुड़े प्रस्तावों को शामिल किया जाएगा। परिषद के हर विभाग से जानकारी साझा की जा रही है। सभी पक्षों की संतुष्टि के बाद ही बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा। परिषद का प्रयास है कि बजट में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...